Rekha News

Sudden fire: ट्रैन के निरिक्षण यान में लगी अचानक आग

Sudden fire: गढ़वा रोड जंक्शन मे खड़े एक निरिक्षण यान में अचानक आग लग गई| यह घटना 9 जनवरी को दोपहर करीब डेढ़ बजे घटित हुई| इस दौरान लगभग ढाई घंटे तक परिचालन ठप्प रहा|

Sudden fire

दूसरे ट्रेनों को रोका गया

आग में काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को लगभग 2 घंटे मेहनत करने पड़े थे| इस घटनाक्रम में लगभग ढाई घंटे तक उस रूट की सभी ट्रेनों का परिचालन बंद करना पड़ा था| इस कारण से कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनो पर घंटो खड़ा रहने पड़ा| यात्रियों को काफी परेशानीओ का सामना करना पड़ा|

कैसे लगी आग ?

इस घटना का कोई पुख्ता साबुत नहीं मिल पाया हैं, कि आग कैसे लगी| अचानक आग लगने के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया| स्टेशन प्रबंधक सतीश कुमार ने यह जानकारी दी है, की अभी तक आग लगने के कोई विशेष कारण नहीं पता चल पाया हैं| आशंका हैं शॉट सर्किट के कारण आग लगी होगी| पुलिस और RPF द्वारा घटना की जांच की जा रही हैं|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version