Rekha News

Father killed his daughter: पिता ने बेटी की धारदार हथियार से की हत्या

Father killed his daughter: प्रेम प्रसंग को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी ही बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी| घटना शाहजहांपुर का हैं| जानकारी के अनुसार गढ़ी गांव निवासी भूपेंद्र सिंह की बेटी सुनैना का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग था| भूपेंद्र सिंह द्वारा इसका विरोध किया जाता था|

Father killed his daughter

आवेश में आकर की हत्या

सुनैना के पिता द्वारा लाख समझाए जाने पर सुनैना नहीं मानी| आज सुबह भी इसी बात को लेकर पिता- पुत्री में बहस होने लगी| आवेश में आकर भूपेंद्र ने अपनी बेटी पर धारदार हथियार से उसके गले पर हमला कर दिया| घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं| पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं| पुलिस मामले की जांच कर रही हैं|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version