Rekha News

Attempted murder: दलित परिवार का फसल उजाड़ा और करंट से मारने का किया गया प्रयास

Attempted murder: मध्य प्रदेश में एक दलित परिवार पर कुछ लोगो ने उनकी फसले नष्ट कर दी और उनकी झोपडी पर ट्रेक्टर चला दिया| घटना मध्य प्रदेश के करीली गांव का हैं| जानकारी के अनुसार करीब 18 लोगो ने दलित परिवार के झोपडी पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया, उनलोगो ने दलित परिवार के साथ मार-पिट भी किया|

Attempted murder

करंट लगाकार मारना भी चाहा

दबंगो ने मार- पिट करके उनलोगो को करंट लगाकर मारना भी चाहा| उस समय बिजली चले जाने के कारण दबंगो की इच्छा पूरी नहीं हो सकी| जानकरी के अनुसार जमीनी विवाद के कारण ही दबंगो ने ऐसा किया हैं| पुलिस ने दोनों तरफ से मामले को दर्ज कर लिया हैं|

इनका यह जमीनी विवाद बहुत ही पुराना हैं| पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जायगी कि किसने किसके जमीन पर अधिकार जताया हैं| किसी भी परिवार के सदस्यों को दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जायगी|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version