Rekha News

Mysterious death: युवक की रहस्यमयी मौत, हत्या या आत्महत्या

Mysterious death: वीरभूम जिले के सिउड़ी इलाके में एक युवक का शव बुधवार को उसके ही घर पर पाया गया| मृतक का नाम सुप्रिय दास (30 वर्ष) हैं| युवक के चेहरे पर गंभीर चोटे आयी हैं| युवक की रहस्यमय तरीके से मौत हुई हैं|

Mysterious death

हत्या या आत्महत्या

जानकारी के अनुसार युवक अपने रूम में सो रहा था और आधी रात को युवक के कक्ष से तेज आवाज सुनाई दिया| परिवारजनों ने जब करीब जाकर देखा तो युवक का शव क्षत- विक्षत हालत में पड़ा हुआ था| युवक की मौत का कारण हैडफ़ोन बताया जा रहा हैं, कि हैडफ़ोन फटने के कारण उसकी मौत हुई हैं|

दूसरी ओर मृतक के बिस्तर पर तकिये के निचे से चॉकलेट बम भी बरामद किया गया हैं| जाँच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया हैं|

बम का धागा और माचिस की तिल्ली मुँह से मिली

युवक का जब पोस्टमार्टम किया गया तब यह जानकारी मिली की युवक के मुँह के अंदर से चॉकलेट बम का जला हुआ धागा और माचिस की तिल्ली मिली हैं| पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं, कि यह हत्या है, आत्महत्या हैं या फिर कोई अनहोनी|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version