Rekha News

Punjab bandh news: 107 ट्रेनों को किया गया रद्द और डायवर्ट, जाने असली वजह

Punjab bandh news

Punjab bandh news: किसानो ने अपनी मांगे मनवाने के लिए पंजाब में लगभग 9- 10 घंटे बंद का ऐलान किया हैं| जानकारी के अनुसार धरनारत किसानो ने MSP समेत अपनी 13 मांगो को मनवाने के लिए ये ऐलान किया हैं| किसानो के अनुसार 30 दिसंबर को सुबह करीब 7 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगा| इस बंद के कारण रेलवे ने 107 ट्रेनों को रद्द और डाइवर्ट किया हैं|

रद्द और डाइवर्ट होंगी कई ट्रेने

रेलवे ने सोमवार को 107 ट्रेनों में कई ट्रेने रद्द कर दी गई हैं| तथा कई ट्रेनों को दूसरे रास्तो से गुजारा जायगा| किसान आंदोलन के कारण जनता की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला लिया गया| इसमें सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को आने जाने की छूट होगी|

रद्द ट्रेने

इत्यादि कई ट्रेनों को रद्द और डाइवर्ट किया गया हैं| सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को आने जाने की छूट रहेगी|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version