Rekha News

Drug inspector suspended: भ्रष्टाचार के मामले में ड्रग इंस्पेक्टर हुई सस्पेंड

Drug inspector suspended

Drug inspector suspended: रिश्वत मांगने के आरोप में निधि पांडेय को सस्पेंड कर दिया गया हैं| घटना यूपी के शामली का हैं, जहाँ निधि पांडेय द्वारा दवा व्यापारियों को धमकाकर रिश्वत मांगने के आरोप में जीरो टोलेरेंस निति के तहत सस्पेंड किया गया हैं| उनके कुछ वीडियोस भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे|

स्थानांतरण की मांग की गई थी

निधि पांडेय पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे थे| कई विधायकों ने भी शासन को पत्र लिखकर निधि के स्थानांतरण की मांग की गई थी| स्टोर संचालको को डरा धमका कर निधि रिश्वत लेती थी और किसी द्वारा विरोध करने पर गलत रिपोर्ट लगा कर लाइसेंस निरस्त करने की धमकी भी देती थी|

कई विधायकों और लोगो द्वारा शासन को पत्र भेजे जा रहे थे| आखिरकार जब निधि का वीडियो वायरल हुआ तब उन्हें निलंबित कर दिया गया|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version