Rekha News

Beaten till the skin came off: टीचर ने चमड़ी निकलने तक छात्र को पीटा

Beaten till the skin came off: एक छात्र को इतनी बेरहमी से पिटा गया कि पैरो की चमड़ी तक निकल गई| घटना मध्यप्रदेश के भोपाल के एक प्राइवेट स्कूल का हैं| स्कूल का नाम सेंट माइकल स्कूल हैं|

Beaten till the skin came off

दूसरे छात्र से झगडे होने पर की पिटाई

जानकारी के अनुसार 9 जनवरी को पीड़ित छात्र का किसी दूसरे छात्र के साथ झगड़ा हुआ था| इस बात की जानकारी जैसे ही अबान नाम के टीचर को पता चला उन्होंने उस छात्र की पिटाई कर दी| छात्र 11वीं कक्षा का स्टूडेंट था| पीड़ित छात्र के परिवारवालों ने इसकी शिकायत डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर से किया हैं|

इस घटना पर एक कमिटी का गठन किया गया हैं| कमिटी मामले की पूर्ण जाँच करेगी और टीचर को दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई भी की जायगी| स्कूल मैनेजमेंट के अनुसार उन्हें इस घटना के बारे में कोई भी जानकारी नहीं हैं|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version