Rekha News

Girl ran away: माता- पिता की डांट सुनकर 1 साल के भाई के साथ भागी बच्ची

Girl ran away: माता- पिता की डांट सुनकर 10 वर्षीय बच्ची अपने एक साल के भाई के साथ घर से भाग गई थी| बच्चो के माता- पिता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी|

Girl ran away

डांट के कारण भागे थे बच्चे

जानकारी के अनुसार बच्ची को उसके माता- पिता ने फटकार लगाया था| वह गुस्से में आकर घर से भाग गई, लेकिन अपने भाई को भी साथ में लेकर भागी थी| माता- पिता द्वारा बुधवार को नरेला थाने मे शिकायत दर्ज करवाई गई| पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से लिया गया|

बनाए गए थे कई दल

भाई- बहन का पता लगाने के लिए पुलिस के कई दल बनाये गए थे| सीसीटीवी के माध्यम से उन दोनों का पता लगाया गया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे बस में सवार होकर मथुरा जा रहे थे, लेकिन मथुरा में जीआरपी द्वारा बच्चो को अपने संरक्षण में ले लिया गया|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version