Rekha News

The Leaning Building: नए बिल्डिंग का बेस ढहने के कारण झुकी बिल्डिंग

The Leaning Building: कोलकाता में एक नवनिर्मित ईमारत 55-60 डिग्री तक झुक गई हैं| घटना कोलकाता के बाघाजतिन विद्यासागर इलाके का हैं| आसपास के रहने वाले लोग अपने घर से बाहर निकलकर जान बचाकर भागे|

The Leaning Building

कोई हताहत नहीं हुआ

यह बिल्डिंग इस कदर झुक गई हैं, कि यह कभी भी गिर सकती हैं| इसमें किसी भी व्यक्ति के घायल होने के की सुचना नहीं हुई हैं| इसमें घर के मालिक को सम्पति को छोड़कर किसी को कोई भी नुकसान नहीं हुआ हैं| जल्द ही इस ईमारत को पूरी तरह से तोड़ दिया जायगा|

घटिया सामग्री का किया उपयोग

बिल्डिंग बनाने वाले ने अत्यधिक लाभ के चक्कर में घटिया सामग्री का प्रयोग किया| जिसके कारण बिल्डिंग का बेस ढह गया| इस सामग्री के कारण पूरा का पूरा बिल्डिंग भी ढह सकता था| इस बिल्डिंग के मालिक को सम्पति का अत्यधिक नुकसान हुआ हैं, क्युकी बिल्डिंग का बेस ढहने की वजह से पुरे बिल्डिंग को तोडना पड़ेगा| मामले की जांच की जा रही हैं|

देखे वीडियो- https://www.instagram.com/reel/DE2CfGVys6R/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version