Rekha News

Principal suspended: शौचालय साफ़ करवाने के जुर्म में प्रिंसिपल ससपेंड

Principal suspended: छात्राओं द्वारा स्कूल में टॉयलेट साफ़ करवाने के कारण प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया हैं| घटना तमिलनाडु के पालककोडू कस्बे में स्थित एक सरकारी स्कूल का हैं|

Principal suspended

सोशल मीडिया पर हुई वीडियो वायरल

छात्राओं द्वारा अपने अपने परिजनों को इसके बारे में जानकारी दी गई, जसिके कारण परिजन काफी ज्यादा क्रोध में हैं| किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हैं| इस वीडियो में छात्राये स्कूल ड्रेस पहनकर टॉइलट को साफ़ करती नजर आ रही हैं| यह स्कूल कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक की शिक्षा उपलब्ध करवाता हैं|

निलंबित हुआ प्रिंसिपल

बच्चो द्वारा हुए इस दुर्व्यवहार के कारण कई अभिभावकों ने नाराजगी जताई हैं और स्कूल का जमकर विरोध भी किया हैं| उनके अनुसार बच्चो को स्कूल में शिक्षा देने के लिए भेजा जाता हैं, न कि स्कूल की साफ़ सफाई और अन्य कामो के लिए| स्कूल के विरोध में हुए प्रदर्शन और सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो के आधार पर शख्त कार्रवाई की गई और प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version