Rekha News

650cc इंजन और भौकाली लुक के साथ, लांच होने जा रही Royal Enfield Classic 650 बाइक

Royal Enfield Classic 650 के बाइक की बुकिंग फरवरी-मार्च में शुरू होने की आशंका हैं| कंपनी के अनुसार इस बाइक की लॉन्चिंग पहले होनी थी, लेकिन किसी कारणवश यह नहीं हो पायी| इस बाइक की एक्स शो रूम प्राइस 3.45- 3.50 लाख के बीच होने का अनुमान है|

Royal Enfield Classic 650

इंजन

इस बाइक में 648CC का इंजन दिया गया है| इस बाइक में 6-स्पीड स्लिपर क्लच दिया गया है| इस बाइक का इंजन 45 Ps की मैक्सिमम पावर के साथ 48 Nm तक का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करेगी, जिसके कारण इसमें ज्यादा माइलेज मिलेगा और लम्बी दुरी के लिए ये बाइक काफी अच्छा होगा|

अन्य रॉयल एनफील्ड बाइको की तुलना में होगा ज्यादा वजन

जानकारी के अनुसार यह बाइक अन्य रॉयल एनफील्ड की तुलना में थोड़ा ज्यादा वजन होगा| इस बाइक के प्राइस की कोई भी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई हैं| यह स्लिपर क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है और 46.3bhp और 52.3Nm का उत्पादन करता है|

इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलइडी हैडलाइट, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील, डिजिटल ट्रिप मी, एलईडी इंडिकेटर, फ्रंट एरिया विल मे डिस्क ब्रेक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version