Royal Enfield Classic 650 के बाइक की बुकिंग फरवरी-मार्च में शुरू होने की आशंका हैं| कंपनी के अनुसार इस बाइक की लॉन्चिंग पहले होनी थी, लेकिन किसी कारणवश यह नहीं हो पायी| इस बाइक की एक्स शो रूम प्राइस 3.45- 3.50 लाख के बीच होने का अनुमान है|
इंजन
इस बाइक में 648CC का इंजन दिया गया है| इस बाइक में 6-स्पीड स्लिपर क्लच दिया गया है| इस बाइक का इंजन 45 Ps की मैक्सिमम पावर के साथ 48 Nm तक का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करेगी, जिसके कारण इसमें ज्यादा माइलेज मिलेगा और लम्बी दुरी के लिए ये बाइक काफी अच्छा होगा|
अन्य रॉयल एनफील्ड बाइको की तुलना में होगा ज्यादा वजन
जानकारी के अनुसार यह बाइक अन्य रॉयल एनफील्ड की तुलना में थोड़ा ज्यादा वजन होगा| इस बाइक के प्राइस की कोई भी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई हैं| यह स्लिपर क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है और 46.3bhp और 52.3Nm का उत्पादन करता है|
इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलइडी हैडलाइट, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील, डिजिटल ट्रिप मी, एलईडी इंडिकेटर, फ्रंट एरिया विल मे डिस्क ब्रेक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं|
अन्य खबरे
- 95% लोग नहीं जानते पिस्ता खाने का सही तरीका तथा पिस्ता खाने के फायदे और नुकसान
- नए बिल्डिंग का बेस ढहने के कारण झुकी बिल्डिंग
- केला विक्रेता लूट रहे विदेशी लोगो को
- SCI Law Clerk Cum Research Associates पर आयी भर्ती 2025
- चाइनीज़ मांझा में ऐसा क्या है, कि यह खतरनाक होता हैं
- शौचालय साफ़ करवाने के जुर्म में प्रिंसिपल ससपेंड
- MPESB Parvekshak Sanchalnalay Mahila evam Bal vikash पर निकली भर्ती
- सांड द्वारा हमला किये जाने पर छात्र की स्थिति नाजुक
- टीचर ने चमड़ी निकलने तक छात्र को पीटा
- दुश्मनी के कारण पत्रकार के पुरे परिवार को काटकर मार डाला
- ट्रैन के निरिक्षण यान में लगी अचानक आग
- लापता युवक 23 साल बाद बीवी और बच्चो सहित पंहुचा घर
- तीन सगी बहनो का ट्रैन हादसे में हुई मौत
- जबरन मारपीट करके युवाओ को बनाया जा रहा किन्नर