Rekha News

realme 14 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन लंबे बैटरी बैकअप, 50 मेगा पिक्सेल कैमरा और फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया

Realme ने अपने नए स्मार्टफोन realme 14 Pro 5G को लॉच कर दिया हैं, जिसमे 50 मेगा पिक्सेल कैमरा, 6000 mah की बैटरी, 6.77” का फुल एचडी प्लस कर्व AMOLED डिस्प्ले और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ और भी कई धांसू फीचर्स उपलब्ध होंगे|

realme 14 Pro 5G

दो वेरिएंट के साथ उपलब्ध

realme 14 Pro 5G फ़ोन दो वेरिएंट के साथ साथ मार्केट में उपलब्ध होगा, जिसमे एक फोन 8GB RAM और 128GB ROM स्टोरेज तथा दूसरा फ़ोन 8GB RAM और 256GB ROM के साथ मार्केट में आएगा| जानकरी के अनुसार यह फ़ोन कई तरह के कलर्स ऑप्शन के साथ आएगा|

इसमें आपको Jaipur Pink, Pearl White और Suede Grey कलर मिल सकते हैं| इस फ़ोन के 8GB RAM और 128GB ROM वाले वेरिएंट की कीमत ₹22,999 है एवं 8GB RAM और 256GB ROM वाले वेरिएंट की कीमत ₹24,999 है|

प्रोसेसर एवं कैमरा

इस फ़ोन में आपको MediaTek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर दिया गया है| realme 14 Pro 5G स्मार्टफोन 50MP के ट्रिपल के साथ आता हैं| इस फ़ोन का फ्रंट कैमरा यानी सेल्फी कैमरा 16MP का है|

अन्य फीचर्स

इसमें नेटवर्क टेक्नोलॉजी GSM, HSPA, LTE और 5G के साथ आता हैं| इसका शारीरिक आयाम यानि की Body Dimensions 162.8 x 74.9 x 7.6 mm or 7.8 mm हैं| अगर बात करे इसके वजन की तो इसका वजन 179 g से 182 g तक के मध्य होगा| इस फ़ोन का Resolution 1080 x 2392 pixels हैं|

सम्बंधित खबरे

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version