Crushed by truck: दिल्ली के नौरोजी नगर इलाके में 20 नवंबर को एक महिला की ट्रक के चपेट में आने के कारण मौत हो गई| यह घटना बुधवार में शाम को घटित हुई| जानकारी के अनुसार हर देवी और उनके पति श्याम चरण नांगलोई जा रहे थे| तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी|
जैसे ही वाहन ने उनकी स्कूटर पर टक्कर मारी वैसे ही पीछे बैठी हर देवी निचे गिर गई और ट्रक की चपेट में आने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई| वह ट्रक नगर निगम का बताया जा रहा हैं|
ट्रक चालक हुआ गिरफ्तार
पुलिस द्वारा यह जानकारी दी गई, कि इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई एवं उनके पति को थोड़ी बहुत चोटे आयी हैं| इस घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया लेकिन बाद में उसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया| पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही हैं|
और पढ़े
- हजारीबाग में हुआ बस एक्सीडेंट 13 से ज्यादा लोग घायल
- वृद्ध का झूलता शव बरामद
- पांच पुलिसकर्मी हुए निलंबित, यह थी असली वजह
- ट्रेन में निकला सांप, यात्रियों में मचा हड़कंप
- शराब समझकर पिया टॉयलेट क्लीनर हुई मौत
- मधुपुर जसीडीह रेलखंड पर हुआ रेल हादसा
- दो नाबालिगों का अपहरण
- शक के कारण की महिला की हत्या 4 लोग हुए गिरफ्तार
- सड़क पर मिले लाखो रुपये को युवक ने पुलिस को सौपा
- पत्नी और सास को पीटा