Site icon Rekha News

Drinking toilet cleaner: शराब समझकर पिया टॉयलेट क्लीनर हुई मौत

Drinking toilet cleaner: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में नशे में होने के कारण एक बुजुर्ग ने शराब समझकर गलती से टॉयलेट क्लीनर पि लिया| टॉयलेट क्लीनर पिने के कारण बुजुर्ग की मौत हो गई| मृतक का नाम भगवान सिंह (67 वर्ष) के रूप में हुई हैं|

कब घटी यह घटना

भगवान सिंह अपनी भतीजी के शादी में गए हुए थे| रविवार की रात को वह घर लौट रहे थे| जब वह घर पहुंचे तो बोतल में टॉयलेट क्लीनर रखा था, जिसे उन्होंने ने शराब समझकर पी लिया था| टॉयलेट क्लीनर पिने के कारण उनकी तबियत बिगड़ने लगी जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया| इलाज के दौरान सोमवार को उन्होंने दम तोड़ दिया|

शव का किया गया पोस्टमार्टम

इस घटना के बाद पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया| उसके बाद शव को परिवार को सौप दिया गया| आसपास के लोग इस घटना से हैरान हैं|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version