Site icon Rekha News

Non payment of loan: कर्ज ना देने के कारण दबंग ने मजदूर की पत्नी को उठा लिया

Non payment of loan: चंदवा प्रखंड के डेम टोली एक व्यक्ति द्वारा कर्ज ना देने के कारण कर्ज देने वालो ने उस व्यक्ति के पत्नी को जबरन उठा कर ले गए| घटना के दो दिन बाद पीड़ित व्यक्ति द्वारा थाने पहुंचने के बाद मामले का खुलासा हुआ| पुलिस द्वारा मामले की छानबीन करने के बाद आरोपी मिस्टर मियां को गिरफ्तार कर लिया गया| पीड़ित महिला को मेडिकल जाँच के लिए लातेहार भेजा जा रहा था|

जबरदस्ती मजदूर की पत्नी को अपने घर ले गया

जानकरी के अनुसार मियां ने रोल गांव निवासी एक मजदूर को 63 हजार रूपए कर्ज दिए थे| बुधवार को मियां ने अपने पैसे मांगे| मजदूर के पास पैसे ना होने के कारण उसने अपनी असमर्थता जताई| इस पर मियां ने जबरदस्ती मजदूर की पत्नी को अपने साथ अपने घर ले गया| पीड़ित के अनुसार दो दिन तक उसकी पत्नी आरोपी के घर में ही रही थी|

पीड़ित द्वारा की गई थाने में शिकायत

घटना के दो दिन बाद पीड़ित द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पीड़िता को आरोपी के घर से बरामद किया गया| आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version