Non payment of loan: चंदवा प्रखंड के डेम टोली एक व्यक्ति द्वारा कर्ज ना देने के कारण कर्ज देने वालो ने उस व्यक्ति के पत्नी को जबरन उठा कर ले गए| घटना के दो दिन बाद पीड़ित व्यक्ति द्वारा थाने पहुंचने के बाद मामले का खुलासा हुआ| पुलिस द्वारा मामले की छानबीन करने के बाद आरोपी मिस्टर मियां को गिरफ्तार कर लिया गया| पीड़ित महिला को मेडिकल जाँच के लिए लातेहार भेजा जा रहा था|
जबरदस्ती मजदूर की पत्नी को अपने घर ले गया
जानकरी के अनुसार मियां ने रोल गांव निवासी एक मजदूर को 63 हजार रूपए कर्ज दिए थे| बुधवार को मियां ने अपने पैसे मांगे| मजदूर के पास पैसे ना होने के कारण उसने अपनी असमर्थता जताई| इस पर मियां ने जबरदस्ती मजदूर की पत्नी को अपने साथ अपने घर ले गया| पीड़ित के अनुसार दो दिन तक उसकी पत्नी आरोपी के घर में ही रही थी|
पीड़ित द्वारा की गई थाने में शिकायत
घटना के दो दिन बाद पीड़ित द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पीड़िता को आरोपी के घर से बरामद किया गया| आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं|
और पढ़े
- मामा पर अपनी तीन साल की भांजी की हत्या का आरोप
- पति ने दहेज़ के कारण किया पत्नी की हत्या
- सास और साली को घायल कर दामाद हुआ फरार
- ट्रक से कुचलकर महिला की मौत
- हजारीबाग में हुआ बस एक्सीडेंट 13 से ज्यादा लोग घायल
- वृद्ध का झूलता शव बरामद
- पांच पुलिसकर्मी हुए निलंबित, यह थी असली वजह
- ट्रेन में निकला सांप, यात्रियों में मचा हड़कंप
- शराब समझकर पिया टॉयलेट क्लीनर हुई मौत
- मधुपुर जसीडीह रेलखंड पर हुआ रेल हादसा