Site icon Rekha News

Case registered: प्यार में युवती के घर में किया हंगामा

Case registered: एक युवक द्वारा युवती को एकतरफा प्यार में परशान करने और हंगामा करने का मामला सामने आया हैं| युवती ने थाने में गौरव प्रियदर्शी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई| जानकारी के अनुसार युवती का पहचान गौरव से पढाई के दौरान हुआ था| उसके बाद से युवक का युवती से कभी कभी बात हो जाता था|

युवती का वर्ष 2019 में बैंक में नौकरी हुई, तो युवक ने उस बैंक में अपना खता खुलवा लिया और किसी न किसी कारणवश वह बैंक में आकर उस युवती से मिलने की कोशिश करता रहता था|

ससुराल में जाकर दी शादी ना करने की धमकी

युवक को जैसे ही यह जानकारी मिली कि उसकी प्रेमिका की शादी दो दिसंबर को होने वाली हैं, तो उसने बिच सड़क पर किसी दूसरे युवक से शादी होने पर बुरे अंजाम की धमकी दी हैं| युवक ने उसके होनेवाले ससुराल में जाकर भी शादी ना करनी की धमकी दी हैं|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version