Bus overturning: बरलंगा थाना अंतर्गत रंम्हारु क्षेत्र के नजदीक एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई| यह घटना शनिवार को हुई| इस घटना में एक युवती की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा लगभग 40 लोग घायल हो गए| मृतक युवती का नाम सोनाली टुड्डू (26 वर्ष) बताया जा रहा हैं|
बस से नियंत्रण खो जाने के कारण हुई यह घटना
पुलिस द्वारा घायल लोगो को अस्पताल में भर्ती कराया गया| जानकारी के अनुसार बस रजरप्पा से घाटशिला की ओर जा रही थी| इस बिच जैसे ही बस रंम्हारु क्षेत्र के समीप आया ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण बस पलट गई|
और पढ़े
- पांच नक्सली हुए ढेर तथा दो जवान घायल
- इस कारण से हरियाणा में भी होंगे स्कूल बंद
- सड़क हादसे में दूल्हा दुल्हन समेत कई लोगो की मौत
- शराब पिने से दो लोगो की मौत
- मेडिकल कॉलेज में आग लगने से कई शिशुओं की मौत
- नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने 6 युवको को कुचला
- मोमोस का ठेला लगाने वाले युवक पर हुए feviquick अटैक
- दिल्ली में इस तारीख तक स्कूल रहेंगे बंद
- युवक की उसके परिवार के सामने ही गोली मारकर हत्या
- गाडी पलटने से गौ तस्कर की मौत तथा अन्य हुए घायल