Rekha News

Saputara Ghat Accident: महाकुंभ से लौट रही बस हुई घटना का शिकार, कई लोगो की हुई मौत

Saputara Ghat Accident: महाकुंभ से लौट रही बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमे 7 लोगो की जान चली गई और 14 से ज्यादा लोग घायल हो गए| यह घटना सापुतारा घाट पर घटित हुई|

Saputara Ghat Accident

200 फीट खाई में गिरी बस

जानकरी के अनुसार बस महाकुंभ से लौट रही थी| बस में अन्य यात्री महाकुम्भ से स्नान करके लौट रहे थे| इसी बिच सापुतारा घाट पर बस अनियंत्रित हो गई और 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी| इस घटना में 14 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 7 लोगो की जान चली गई|

धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए जा रही थी बस

यह बस महाकुंभ से लोगो को दर्शन कराकर गुजरात के अन्य धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने के लिए यह बस जा रही थी| 2 फरवरी की सुबह करीब 05:20 बजे यह घटना घटित हुई| हादसा इतना भयावह था की मौके पर ही 7 लोगो की जान चली गई और करीब 15 लोग घायल हो गए| जानकरी के अनुसार, बस के ड्राइवर का नियंत्रण खोने की वजह से बस अनियंत्रित हो गई और दुर्घटना का शिकार हो गई|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version