Rekha News

Jewelry and money stolen: 40 लाख के गहने सहित 50 हजार रुपयों की हुई चोरी

Jewelry and money stolen: एक घर में 40 लाख के गहने सहित 50 हजार रुपयों की चोरी हो गई| कुम्भ तीर्थ में स्नान करने गए थे परिवार के लोग| घटना बूटी बस्ती निवासी जमींदार कुलेश ओहदार की हैं|

Jewelry and money stolen

CCTV में दिखे चोर

cctv कैमरे में चार चोर दिखाई दे रहे हैं| घर में किसी भी व्यक्ति के न होने पर चोरो ने इस घटना को अंजाम दिया| बताया जा रहा हैं, कि चोरो ने सिर्फ गहने और रुपयों की चोरी की हैं| बाकि और किसी भी सामान की चोरी नहीं हुई हैं|

जब कुलेश ओहदार अपने परिवार के साथ घर आये तो उन्होंने अपना घर का ताला टुटा हुआ देखा| उन्होंने जब घर में प्रवेश किया तो देखा की सारा सामान बिखरा हुआ था|

कुम्भ तीर्थ में गए थे घर के लोग

जानकारी के अनुसार कुलेश ओहदार अपने परिवार के साथ कुम्भ में स्नान करने गए थे| घर में कोई भी नहीं था| इसी का फायदा चोरो ने उठाया और इस घटना को अंजाम दिया| चोरो ने गहने और रुपयों को छोड़कर और किसी भी सामान की चोरी नहीं की हैं|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version