Rekha News

Death due to heart attack: दिल का दौरा पड़ने के कारण डॉक्टर के इलाज नहीं करने से हुई मौत

Death due to heart attack: मोबाइल में रील्स देखने में व्यस्त डॉक्टर ने महिला का इलाज नहीं किया जिसके कारण उसकी मौत हो गई| डॉक्टर ने मरीज के बेटे को थप्पड़ भी मारा| घटना मैनपुरी के मैनपुरी जिला अस्पताल का हैं, जहाँ ड्यूटी कर रहे एक डॉक्टर के लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई|

Death due to heart attack

रील्स देखने में व्यस्त था डॉक्टर

जानकारी के अनुसार प्रवेश कुमारी को हार्ट अटैक के कारण 28 जनवरी को दोपहर लगभग 12:15 में मैनपुरी जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था| जानकरी के अनुसार डॉक्टर आदर्श सांगर ने अपना कार्य नर्स और कंपाउंडर को छोड़ दिया|

परिवारजनों ने लगातार डॉक्टर से अनुरोध किया की वह मरीज को देख ले| लेकिन डॉक्टर आदर्श सांगर मोबाइल चलने में व्यस्त थे और अपनी जगह से तस से मस नहीं हुए| बेटे द्वारा आवाज उठाय जाने के कारण डॉक्टर ने मरीज के बेटे को थप्पड़ भी जड़ दिया|

इलाज न मिलने से हुई मौत

डॉक्टर द्वारा इलाज न करने के कारण मरीज की मौत हो गई| जानकरी के अनुसार मरीज को 15 मिनट्स तक इलाज नहीं मिला| गुरु शरण सिंह (मृतका के बेटे) ने यह जानकरी दी हैं, कि जब इमरजेंसी वार्ड में मरीज को लाया गया तो डॉक्टर ने अपनी जिम्मेदारी वहा उपस्थित नर्स और कंपाउंडर को दे दी थी|

सही समय में इलाज न मिलने के कारण मरीज के मुँह से खून निकलने लगा| इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चूका हैं| मामले की जाँच की जा रही हैं|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version