Rekha News

Jalgaon Station Accident: चलती ट्रैन से कूदने पर दूसरे ट्रैन के संपर्क में आने से कई लोगो की हुई मौत

Jalgaon Station Accident: पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह फैलने के कारण कई पैसेंजरों ने चलती ट्रैन से छलांग लगा दी तथा दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस के चपेट में आने से कई लोगो की मौके पर ही मौत हो गई|

Jalgaon Station Accident

गलत फायर अलार्म बजने से घटी घटना

घटना जलगांव के परांदा स्टेशन का हैं| जानकरी के अनुसार ट्रैन में आग नहीं लगी थी| गलत फायर अलार्म बजने से यह घटना घटित हुआ| ट्रैन में अलार्म चैन पुलिंग की गई थी, यह क्यों हुई इसकी जानकारी नहीं मिल पाई हैं|

यह घटना बुधवार को शाम करीब 04:45 बजे घटित हुआ था| सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 10 लोगो की मौत हो गई और करीब 38 लोग घायल बताये जा रहे हैं|

घायलों का चल रहा इलाज

जानकारी के अनुसार पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई आ रही थी| घटना के दौरान जो लोग घायल हुए हैं, उनका इलाज अस्पताल में चल रहा हैं| घटनास्थल पर रेलवे की राहत टीम मौके पर पहुंची| इस हादसे पर कई नेताओ ने अपना दुःख व्यक्त किया| योगी जी ने यह जानकारी दी हैं, कि घायलों का उचित उपचार कराया जायगा|

मुआवजा देने का ऐलान

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है| जानकारी के अनुसार रेलवे भी मृतकों के परिजनों और घायलों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है| जिसमे मृतकों के परिजनों को 1.5 लाख रुपए, तथा घायलों (गंभीर एवं कम गंभीर लोगो) को 50 एवं 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version