Rekha News

AI Camera के साथ लॉन्च हुआ Realme NARZO N65 5G Smart phone मात्र ₹10,499 में

यदि आप अपने लिए एक ऐसी फ़ोन की तलाश कर रहे हैं, जो की कम बजट में ज्यादा बैटरी बैकअप, अच्छा प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिले| तो आप Realme NARZO N65 5G स्मार्टफोन का चयन कर सकते है| यह फ़ोन मात्र ₹10,499 में मार्केट में उपलब्ध हैं|

Realme NARZO N65

RAM, ROM तथा बैटरी

इस फ़ोन में आपको 6GB+6GB का Dynamic RAM और 128GB तक का स्टोरेज मिल जाता हैं| इस फ़ोन का 4GB का भी वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध हैं| यह फ़ोन 6nm Chipset के साथ आता हैं, जिससे मोबाइल के कार्य करने की स्पीड बढ़ती हैं| Realme NARZO N65 5G स्मार्टफोन 5000mAh के धांसू बैटरी के साथ आता हैं| जो की फ़ोन को ज्यादा समय तक चलने के लिए काफी हैं|

Fast Charging, धांसू कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ मार्केट में आयी Tecno pova neo 5G फ़ोन

Realme NARZO N65 5G की डिस्प्ले

अगर बात करे इस फ़ोन के डिस्प्ले की तो इसमें आपको 120Hz का Eye Comfort डिस्प्ले मिल जाता हैं| इस फ़ोन का Resolution 1604*720 हैं| यह फ़ोन 15W का फ़ास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता हैं, जिससे फ़ोन जल्द चार्ज होता हैं| इसमें आपको Type-C Port भी देखने को मिल जाती हैं|

6500 से कम के बजट में लॉन्च हुआ 5000 mah की बैटरी के साथ धांसू फ़ोन जाने पूरी जानकारी

Realme NARZO N65 5G का कैमरा

इस फ़ोन में आपको 50 मेगापिक्सल का AI Camera दिया गया है, जिसके साथ में में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी है| इस फ़ोन का सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है| इस फ़ोन में आपको कई तरह की Photography Functions भी मिल जाते हैं| जैसे- Time-lapse, Dual-View Video, Photo, Video, Pano, Portrait, Night इत्यादि|

कम दाम पर 5000mAh बैटरी और 108 मेगा पिक्सेल धासु कैमरा के साथ लॉन्च हुई Realme C53 5G स्मार्टफोन

कीमत और वजन (Price & Weight)

Realme NARZO N65 5G फ़ोन के 4GB RAM और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹10,499 है| यह फ़ोन दो वेरिएंट में उपलब्ध हैं- 4GB RAM और 6 GB RAM| इस फ़ोन का वजन 190g हैं, जिसमे आपको इस फ़ोन की लंबाई 165.6 मिमी और चौड़ाई 76.1 मिमी मिल जाती हैं|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version