Saputara Ghat Accident: महाकुंभ से लौट रही बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमे 7 लोगो की जान चली गई और 14 से ज्यादा लोग घायल हो गए| यह घटना सापुतारा घाट पर घटित हुई|
![Saputara Ghat Accident](https://rekhanews.com/wp-content/uploads/2025/02/Saputara-Ghat-Accident.jpg)
200 फीट खाई में गिरी बस
जानकरी के अनुसार बस महाकुंभ से लौट रही थी| बस में अन्य यात्री महाकुम्भ से स्नान करके लौट रहे थे| इसी बिच सापुतारा घाट पर बस अनियंत्रित हो गई और 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी| इस घटना में 14 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 7 लोगो की जान चली गई|
धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए जा रही थी बस
यह बस महाकुंभ से लोगो को दर्शन कराकर गुजरात के अन्य धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने के लिए यह बस जा रही थी| 2 फरवरी की सुबह करीब 05:20 बजे यह घटना घटित हुई| हादसा इतना भयावह था की मौके पर ही 7 लोगो की जान चली गई और करीब 15 लोग घायल हो गए| जानकरी के अनुसार, बस के ड्राइवर का नियंत्रण खोने की वजह से बस अनियंत्रित हो गई और दुर्घटना का शिकार हो गई|
अन्य खबरे
- 40 लाख के गहने सहित 50 हजार रुपयों की हुई चोरी
- गांव में रह रहे एकलौते पुरुष की हुई मौत, लड़कियों ने दफनाया
- हाथियों ने मचाया उत्पात, फसलों को रौंदा
- दिल का दौरा पड़ने के कारण डॉक्टर के इलाज नहीं करने से हुई मौत
- AI Camera के साथ लॉन्च हुआ Realme NARZO N65 5G Smart phone मात्र ₹10,499 में
- Fast Charging, धांसू कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ मार्केट में आयी Tecno pova neo 5G फ़ोन
- डिस्क ब्रेक, फास्ट चार्जिंग और लंबी रेंज के साथ e cycle क्षेत्र में तहलका मचने आ रही यह Cycle
- हाथी ने महिला की कमर तोड़ दी एवं लोगो को पंहुचा रहे नुकसान
- शानदार लुक्स के साथ लॉन्च हुआ Zelio Eeva ZX इलेक्ट्रिक स्कूटर
- चलती ट्रैन से कूदने पर दूसरे ट्रैन के संपर्क में आने से कई लोगो की हुई मौत
- खेल के दौरान खौलते तेल में गिरने से दो साल के बच्चे की हुई दर्दनाक मौत
- CISF Constable Driver के पद निकली भर्ती 2025
- महिलाओ की सुरक्षा में बड़ा कदम Smart sandal देगा 1 मिलियन वाल्ट का झटका
- कम दाम पर 5000mAh बैटरी और 108 मेगा पिक्सेल धासु कैमरा के साथ लॉन्च हुई Realme C53 5G स्मार्टफोन