Feviquick attack: मोमोस का ठेला लगाने वाले युवक पर दो अज्ञात लोगो द्वारा फेवीक्विक अटैक किया गया| जानकारी के अनुसार बाइक सवार पर दो लोगो ने फेवीक्विक की बोतल उसके चेहरे पर फेंक दिया, जिससे युवक का मुँह चिपक गया|
फेवीक्विक का कुछ हिस्सा आंख, नाक और कान पर भी चला गया| पुलिस ने मामले की जाँच करना शुरू कर दिया हैं| घायल युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया|
अस्पताल में कराया गया भर्ती
घायल युवक का नाम सोहेल शाह हैं, उसकी उम्र 21 साल हैं| सोहेल अपनी पत्नी के साथ मिलकर मोमोस का ठेला लगाता था| यह घटना गुरूवार के शाम की हैं, जब सोहेल अपनी पत्नी के साथ मोमोस बेच रहा था, इसी दौरान दो युवक मोमोस के ठेले के पास गए और सोहेल पर अटैक कर दिया| घटना के तुरंत बाद वो बदमाश फरार हो गए| घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया|
और पढ़े
- दिल्ली में इस तारीख तक स्कूल रहेंगे बंद
- युवक की उसके परिवार के सामने ही गोली मारकर हत्या
- गाडी पलटने से गौ तस्कर की मौत तथा अन्य हुए घायल
- कुल्हाड़ी से मारकर ससुर की हत्या
- नदी में अपनी ही बच्ची को फेंका
- शूटर को किया गया गिरफ्तार
- ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
- लूनी रेलवे स्टेशन में रेल के केम्पेन कोच लगी आग
- भारतीय मूल के निवासी बने मॉरीशस के नय प्रधानमंत्री