Site icon Rekha News

Shot dead: युवक की उसके परिवार के सामने ही गोली मारकर हत्या

Shot dead: सीवान के बरपलिया में बुधवार की देर रात एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई| अपराधियों द्वारा युवक को उसके माँ एवं बहन के सामने ही गोली मार दी गई| मृतक देवेंद्र का 22 वर्षीय पुत्र चन्दन कुशवाहा हैं|

वहां के स्थानीय विधायक सत्यदेव राम को ग्रामीणों द्वारा गुस्से का शिकार होना पड़ा| इस घटनाक्रम के दौरान विधायक का ग्रामीणों से हाथापाई भी हुआ|

कब घटी यह घटना?

जानकारी के अनुसार चन्दन कुशवाहा की माँ एवं बहन निशु कुमारी मैरवा स्टेशन पर रात में करीब 08:30 बजे उतरने के बाद ऑटो द्वारा गुठनी चौराहा पहुंचे| उसके बाद चन्दन अपनी माँ और बहन को बाइक पर बैठा कर बरपलिया यानि की अपने गांव जाने लगा| इसी दौरान छह की संख्या में अपराधियों ने बाइक द्वारा चन्दन का पीछा करने लगे| कुछ देर बाद अपराधियों ने चन्दन की बाइक को घेर लिया|

चन्दन का अपराधियों से बहस होने के कारण अपराधियों ने चन्दन के माँ और बहन के सामने ही उसके सिर पर गोली मार दी, जिससे चन्दन की मौके पर ही मौत हो गई|
पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही हैं|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version