Shot dead: सीवान के बरपलिया में बुधवार की देर रात एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई| अपराधियों द्वारा युवक को उसके माँ एवं बहन के सामने ही गोली मार दी गई| मृतक देवेंद्र का 22 वर्षीय पुत्र चन्दन कुशवाहा हैं|
वहां के स्थानीय विधायक सत्यदेव राम को ग्रामीणों द्वारा गुस्से का शिकार होना पड़ा| इस घटनाक्रम के दौरान विधायक का ग्रामीणों से हाथापाई भी हुआ|
कब घटी यह घटना?
जानकारी के अनुसार चन्दन कुशवाहा की माँ एवं बहन निशु कुमारी मैरवा स्टेशन पर रात में करीब 08:30 बजे उतरने के बाद ऑटो द्वारा गुठनी चौराहा पहुंचे| उसके बाद चन्दन अपनी माँ और बहन को बाइक पर बैठा कर बरपलिया यानि की अपने गांव जाने लगा| इसी दौरान छह की संख्या में अपराधियों ने बाइक द्वारा चन्दन का पीछा करने लगे| कुछ देर बाद अपराधियों ने चन्दन की बाइक को घेर लिया|
चन्दन का अपराधियों से बहस होने के कारण अपराधियों ने चन्दन के माँ और बहन के सामने ही उसके सिर पर गोली मार दी, जिससे चन्दन की मौके पर ही मौत हो गई|
पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही हैं|
और पढ़े
- गाडी पलटने से गौ तस्कर की मौत तथा अन्य हुए घायल
- कुल्हाड़ी से मारकर ससुर की हत्या
- नदी में अपनी ही बच्ची को फेंका
- शूटर को किया गया गिरफ्तार
- ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
- लूनी रेलवे स्टेशन में रेल के केम्पेन कोच लगी आग
- भारतीय मूल के निवासी बने मॉरीशस के नय प्रधानमंत्री
- देहरादून में कार एक्सीडेंट में गई छह की जान
- परिवार के सदस्यों द्वारा विवाहिता की हत्या