Site icon Rekha News

Rupees looted: व्यापारी से तीन लाख रुपये लूटे

Rupees looted: अररिया थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी से तीन लाख रुपये हथियार के बल पर लूटने का मामला सामने आया हैं| व्यवसायी का नाम राजीव कुमार भगत हैं| जानकारी के अनुसार व्यवसायी अपने स्टाफ को पेमेंट देने जा रहे थे| इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया|

पीड़ित के भाई मनोज भगत ने यह जानकरी दी है, कि उसका भाई अपने फैक्ट्री की ओर जा रहा था| इसी दौरान तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनसे रुपयों से भरा बैग लूट लिया| घटना के बाद से पीड़ित का भाई काफी डरा हुआ हैं|

विशेष टीम का किया गया गठन

इस घटना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया जा रहा हैं| इस घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत का माहौल हैं| जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व ही एक व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी| पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है| पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन भी किया जायगा जिससे आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version