Site icon Rekha News

Fire in city: आग लगने से सात दुकाने जली, हुआ भारी नुक्सान

Fire in city: कोडरमा बाजार में एक साथ अचानक से सात दुकान में आग लग गई| यह घटना शुक्रवार रात के करीब घटी| आग लगने पर स्थानीय लोगो द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया| मौके पर दमकल की टीम भी पहुंची और आग पर काबू पाया गया| जानकारी के अनुसार जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दूकान पर रखे सारा सामान जल चूका था|

दुकानो में रखी सारी समाने जल गई

इस घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल और मरने की जानकारी नहीं मिली हैं| सिर्फ दुकानों में रखी सामानो का नुकसान हुआ हैं| जानकारी के अनुसार किसी एक दुकान में आग लगी थी| दुकानों के बिलकुल सटे होने के कारण आग की लपटे नजदीकी दुकानों में भी जाने लगी| जिसके कारण यह घटना घट गया|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version