Site icon Rekha News

Ban on sending potatoes: दूसरे राज्यों में आलू भेजने पर लगी रोक

Ban on sending potatoes: बंगाल सरकार ने अगले आदेश तक दूसरे राज्यों को आलू भेजने पर पूरी तरह रोक लगा दी है| यह फैसला आलू की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुए किया हैं| शुक्रवार को हुए टास्क फोर्स के बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया| इस बैठक में यह फैसला लिया गया हैं, कि जब तक नए आलू की पैदावार नहीं हो जाती तब तक आलू बंगाल से बाहर किसी भी राज्य में नहीं जायगा|

आलू की बढ़ती कीमतों के कारण लिया गया यह फैसला

बंगाल राज्य के व्यापारियों द्वारा अधिक मुनाफा कमाने की लालच में वह व्यापारी दूसरे राज्य में आलू भेज रहे थे| जिसके कारण बंगाल में आलू के घटते स्टॉक के कारण आलू के दाम बढ़ने लगे थे| बंगाल में पर्याप्त मात्रा में आलू के स्टॉक ना होने के कारण अगले आदेश तक किसी भी दूसरे राज्य में आलू को नहीं भेजा जायगा|

अधिक मात्रा में आलू निकालने का आदेश

मुख्य सचिव ने बाजार में आलू की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कोल्ड स्टोरेज से अधिक मात्रा में आलू निकलवाने का आदेश दिया गया हैं| इसके साथ ही पुलिस द्वारा जांच अभियान भी चलाया जायगा| इस आदेश के बाद से ही बाजार में काफी हद तक आलू की कीमत नियंत्रित हुई हैं| लेकिन अभी भी कुछ स्थानों में आलू की कीमत बढ़ी हुई हैं| जानकरी के अनुसार जल्द ही पुरे बंगाल में आलू की कीमत में कमी आएगी|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version