Site icon Rekha News

Snake appeared in the train: ट्रेन में निकला सांप, यात्रियों में मचा हड़कंप

Snake appeared in the train: जनशताब्दी एक्सप्रेस में सांप निकलने के कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया| यह घटना मध्यप्रदेश के जबलपुर की हैं, जहाँ जनशताब्दी एक्सप्रेस में एक चलती ट्रैन में सांप निकल आया| इस कारण से यात्रियों के बिच अफरातफरी मच गई| यह सांप ट्रैन के एसी कोच में था| सांप ने किसी को काटा नहीं हैं| रेलवे प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं|

पहले भी हो चुकी हैं, ऐसी घटना

जानकारी के अनुसार इससे पहले भी ऐसी घटना घट चुकी हैं, इस तरह की लगातार घटना घटने के कारण रेल प्रशासन द्वारा शख्ती से मामले की जांच की जा रही हैं| रेलवे में सफाई कर्मचारियों को ट्रैन की अच्छे से साफ़- सफाई करने के आदेश भी दिए गए हैं|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version