Site icon Rekha News

Former Home Minister: पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हुआ हमला

Former Home Minister: अनिल देशमुख की कार पर पत्थरबाजी हुई, जिसके कारण देशमुख के सिर में चोट लगी हैं| सिर में चोट लगने के कारण अनिल देशमुख घायल हो गए हैं| घटना के बाद देशमुख जी को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं|

घटना सोमवार की है|

सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान जब वह नागपुर लौट रहे थे| लौटने के दौरान ही कुछ लोगो द्वारा अनिल जी के काफिले पर हमला किया गया| हमले के दौरान देशमुख जी के सिर में चोट लग गई| पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही हैं|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version