Site icon Rekha News

Died in a road accident: सड़क हादसे में दूल्हा दुल्हन समेत कई लोगो की मौत

Died in a road accident: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसके कारण दूल्हा- दुल्हन समेत सात लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए|

जानकारी के अनुसार एक तेज रफ़्तार कार ने टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दी| टेम्पो पर कुल 7 लोग सवार थे| ये परिवार निकाह करवा कर लौट रहे थे, तब यह हादसा हो गया|

कहाँ हुआ यह हादसा

यह हादसा बिजनौर के NH-74 पर हुआ| निकाह करने के बाद परिवार के लोग टेम्पो से अपने घर जा रहे थे| इसी बिच ओवरटेक करने के चक्कर में कार ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिस कारण से यह घटना हो गया| टक्कर के कारण दोनों गाड़िया सड़क के किनारे खाई में गिर गई| घायल लोगो को अस्पताल ले जाया गया हैं, जहा उनका इलाज चल रहा हैं|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version