Rekha News

Cow smuggler dies: गाडी पलटने से गौ तस्कर की मौत तथा अन्य हुए घायल

Cow smuggler dies: गुरुग्राम में एक गौ तस्कर वाहन अपने गंतव्य स्थान की ओर जा रहा था| जैसे ही गाड़ी के चालक ने पुलिस को देखा उसने अपनी गाडी गलत दिशा में दौड़ा दी| जिसके कारण गाड़ी डिवाइडर से टकराने के कारण पलट गई| यह घटना गुरूवार सुबह करीब चार बजे की हैं|

Cow smuggler dies

पशु तस्कर की मौत

इस घटना के कारण एक पशु तस्कर की मौत हो गई, तथा अन्य छह लोग घायल हो गए हैं| पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही हैं| घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं|

पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड था

जानकारी में यह पाया गया की अपराधियों का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज था| उन अपराधियों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया हैं| पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही हैं|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version