Site icon Rekha News

Murdered by family members: परिवार के सदस्यों द्वारा विवाहिता की हत्या

Murdered by family members: बिहार के खगड़िया के गांव गांव में विवाहिता का फांसी के फंदे पर लटका शव बरामद किया गया हैं| गांव का नाम गोढ़ियासी हैं| खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं|

मृतिका के पिता का क्या कहना हैं

मृतिका के पिता द्वारा इसे हत्या बताया जा रहा हैं| मृतिका के पिता का कहना हैं कि उनकी पुत्री सुनीता के पति एवं उसके परिवार के सदस्यों द्वारा 4-6 लोगो ने मिलकर हत्या की हैं| सुनीता के पिता का कहना हैं, सुनीता के पति एवं देवर शराब पीते थे जिसका विरोध सुनीता द्वारा किया जाता था| इसी से परेशान होकर परिवार के सदस्यों द्वारा सुनीता की हत्या की गई हैं|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version