Site icon Rekha News

Several infants died: मेडिकल कॉलेज में आग लगने से कई शिशुओं की मौत

Several infants died: झांसी के महरानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में नवजात देखभाल इकाई में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई| जानकारी के अनुसार उस वार्ड में 55 शिशु भर्ती थे, जिनमे से 45 को सुरक्षित निकाल लिया गया हैं| उन शिशुओं का इलाज चल रहा हैं| घटना की सुचना पाकर दमकल और सेना दोनों को बुलाया गया|

सिर्फ 45 शिशु ही बच पाए

इस घटना में 45 बच्चो को बचा लिया गया लेकिन 10 शिशुओं की दम घुटने एवं आग में झुलसने से मौत हो गई| यह घटना शुक्रवार के रात करीब 11 बजे की हैं| उस समय वार्ड से धुवा निकलता देखा गया| जब तक लोग कुछ समझ पाते अचानक से आग लग गई, जिसके कारण यह घटना घट गई|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version