Site icon Rekha News

ATM machine theft: एटीएम मशीन की हुई चोरी, इस तरीके से हुई थी चोरी

ATM machine theft: खूंटी मार्ग में मुरहू के बिचना स्थित SBI ATM में शनिवार की रात चोरी हो गई| जानकारी के अनुसार ATM में 12 लाख 21 हजार रूपए थे, जो चोरी हो गए| चोर ने बहुत ही सावधानीपूर्वक चोरी किया जिससे आसपास के लोगो को भनक तक नहीं लगी|

घटनास्थल पर मिले कुछ फिगरप्रिंट

पुलिस को यह जानकारी दी गई, जिससे पुलिस मौके पर पहुंची| पुलिस को घटनास्थल से कुछ फिंगरप्रिंट मिले हैं| पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही हैं| पुलिस द्वारा यह बताया जा रहा हैं, कि चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version