Site icon Rekha News

Hazaribagh bus accident: हजारीबाग में हुआ बस एक्सीडेंट 13 से ज्यादा लोग घायल

Hazaribagh bus accident: झारखंड के हज़ारीबाग़ में गुरूवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे वैशाली बस दुर्घटना हो गई| इस घटना में 7 लोगो के मरने की आशंका बताई जा रही हैं| बस में 4-5 लोग दबे हुए बताए जा रहे थे तथा 13 से ज्यादा लोग के घायल होने की आशंका जताई जा रही हैं| घायल लोगो को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं|

सिक्स लाइन रोड कंस्ट्रक्शन थी घटना की असली वजह

जानकरी के अनुसार बस कोलकाता से बिहार जा रही थी| जैसे ही बस हज़ारीबाग़ के नजदीक पहुंची तो कोहरा होने के कारण कारण ड्राइवर को देखने में असुविधा हो रही थी| बस का ड्राइवर अचानक से संतुलन खो बैठा और यह घटना घट गई| घटना का कारण सिक्स लाइन रोड कंस्ट्रक्शन भी बताया जा रहा हैं|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version