Site icon Rekha News

Train accident: मधुपुर जसीडीह रेलखंड पर हुआ रेल हादसा

Train accident: आसनसोल मंडल में मधुपुर जसीडीह रेलखंड पर 19 नवंबर को एक रेल हादसा हो गया| जहा पर झाझा- वर्धमान पैसेंजर ने एक ट्रक में टक्कर मार दी| इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ हैं| इस घटना में ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रैन का इंजन पटरी से उतर गया| इस घटना में ट्रैन सेवाय 3-5 घंटे बाधित रही|

ट्रक चालक और खलासी भागे

जानकरी के अनुसार यह ट्रैन वर्धमान जा रही थी| ट्रैन को सामने आता देख दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक और खलासी गाड़ी से कूदकर भाग निकले| तब यह हादसा हो गया| घटना के बाद रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और उक्त लाइन को क्लियर कराया गया, जिसमे करीब 3-4 घंटे का समय लगा|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version