Site icon Rekha News

kidnapping a minor: नाबालिग को भगाने के मामले में आरोपी को तीन साल की जेल

Kidnapping a minor: बेगूसराय से नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने के मामले में खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना निवासी हरिओम कुमार को दंड की सजा सुनाई गई हैं| जानकारी के अनुसार आरोपी हरिओम कुमार ने 16 जून 2023 को 17 वर्षीय पीड़िता के घर बेगूसराय गया| पीड़िता को बहला फुसला कर उसे भगा ले गया|

दिल्ली में किराए के मकान में रही पीड़िता

पीड़िता के अनुसार 16 जून 2023 को पीड़िता आरोपी के साथ दिल्ली गई| जहां वह 8-9 दिन किराए के मकान में रही थी| पीड़िता ने दिल्ली में घर में ही सादी किया था| पीड़िता ने यह भी जानकारी दी की उसने शारीरिक सम्बन्ध नहीं बनाया था|

आरोपी को सुनाई गई सजा

आरोपी को भारतीय दंड विधान की धारा 363 में दोषी पाकर 3 साल सश्रम कारावास एवं दो हजार अर्थदंड की सजा सुनाई हैं| तथा पॉक्सो अधिनियम की धारा 7 एवं 8 में दोषी पाकर 3 साल सश्रम कारावास एवं 5 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई है|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version