Site icon Rekha News

Robbed lakhs of rupees: इंजेक्शन देकर किया बेहोश, फिर लूट ली लाखों की रकम

Robbed lakhs of rupees: कोलकाता साल्टलेक के पूर्वांचल में व्यक्ति एक बुजुर्ग महिला के फ्लैट में घुस गए फिर बेहोश कर लाखो रुपये लूट कर फरार हो गए| महिला एक पूर्व शिक्षिका थी| जानकारी के अनुसार बदमाश शनिवार को उनके फ्लैट में इन्टरनेट सेवा को ठीक करने के नाम पर आये थे और उस बुजुर्ग महिला को उसने इंजेक्शन दिया, जिसके कारण महिला बेहोश हो गई| उसके बाद अपराधी ने इस अपराध को अंजाम दिया|

बदमाशों ने की हत्या करने की कोशिश

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशो ने उस महिला की हत्या करने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए थे| इस घटना के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराइ गई| शिकायत के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया हैं| महिला के अनुसार उनके घर से नकदी समेत गहने लूट लिए| पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही हैं|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version