Rekha News

Body of missing youth: लापता युवक का पेड़ से लटका मिला शव

Body of missing youth: नवी मुंबई के पारसिक इलाके में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला| मृतक की पहचान आदेश योगेश अम्बिरे (22) के रूप में हुई हैं| वह रविवार यानि की दो दिन से लापता था| आदेश के लापता होने के कारण परिवारवालों ने पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई|

Body of missing youth
Body of missing youth

पेड़ पर स्थानीय लोगो द्वारा लटकता शव देखा गया

मंगलवार की सुबह नवी मुंबई के पारसिक हिल जाने वाले मार्ग पर स्थानीय लोगो द्वारा पेड़ पर लटकता शव देखा गया| इसकी जानकारी स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को दी गई| मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच की जिसमे यह पाया गया की यह वही व्यक्ति हैं, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराइ गई थी|

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया हैं| पुलिस ने जाँच शुरू कर दी हैं| हालांकि इसकी कोई पुख्ता सबूत नहीं है कि यह एक आत्महत्या है या किसी की साजिश|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version