Site icon Rekha News

Threatened Badshah: चंडीगढ़ ब्लास्ट की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली, बादशाह को दी धमकी

Threatened Badshah: चंडीगढ़ में मंगलवार को दो नाईट क्लब के बाहर धमाके किये गए थे| इस धमाके की जिम्मेदारी लॉरेन्स गैंग ने ली| यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए बताई गई| लॉरेन्स गैंग के अनुसार जिस क्लब के बाहर यह धमाका किया गया हैं, उसका मालिक बादशाह ही हैं| पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही हैं|

रंगदारी करने के लिए किया रेस्टोरेंट के मालिक को फ़ोन

यह घटना मंगलवार तड़के घटित हुई| जब यह ब्लास्ट किया गया था| उस समय उस स्थान पर कोई नहीं था| इस कारण से कोई भी घायल नहीं हुआ हैं| इस मौके पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जाँच शुरू कर दी| जानकारी के अनुसार रंगदारी करने के लिए रेस्टोरेंट के मालिक को फ़ोन किया गया था, लेकिन रेस्टोरेंट के मालिक ने कॉल नहीं उठाया| घटना पर बम निरोधक दस्ता, सेन्ट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब सहित अन्य टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जाँच की|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version