Rekha News

Dog attack: कुत्तो ने किया मासूम बच्ची पर हमला हुई मौत

Dog attack: 4 साल की बच्ची पर कुत्तो के झुण्ड ने हमला कर दिया| घटना उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित मिर्जापुर थाना क्षेत्र के पाड़ली गांव की हैं| आसपास में किसी भी व्यक्ति के उपस्थित न होने के कारण कुत्तो ने नोच- नोचकर मार डाला|

Dog attack

खेल के दौरान कुत्तो ने काटा

मृत बच्ची का नाम हलीमा हैं| वह बुरहान की बेटी हैं| हलीमा घर के बाहर खेल रही थी| इसी दौरान कुत्तो के झुण्ड ने उसपर हमला कर दिया| जब कुत्ते उसे काट रहे थे तब हलीमा की आवाज सुनकर परिजन बाहर की तरफ निकले| परिजन ने कुत्तो को भगाया और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया|

घर में आने के बाद हुई मौत

जानकारी के अनुसार परिजनो ने घायल हलीमा को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था| अस्पताल में बच्ची का इलाज हुआ और परिजन उसे घर भी लेकर आये था| बच्ची की शनिवार को मौत हो गई|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version