Prateek Chhabra arrested: दिल्ली पुलिस ने हथियार से केक काटने के आरोप में प्रतीक छाबरा (38) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं| जानकरी के अनुसार अपराधी पिस्तौल से केक काट रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था| पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया हैं|
अपराधी ने छेनू गैंग के शातिर अपराधी सब्बीर के लिए फंड की व्यवस्था करता था| फंड के लिए वह सट्टा और अन्य गैरकानूनी तरीके का उपयोग करता था| आरोपी को फिरफ्तार कर लिया गया हैं|
अपराधी था कपड़ो का व्यापारी
जानकरी के अनुसार आरोपी की ऑनलाइन कपडे की दूकान थी| जिससे वह अपनी जीविका चलाता था| वह गैरकानूनी तरीके का उपयोग करके फंड एकत्र करता था| तथा वह कई अपराधियों के गिरोहों से जुड़ा हुआ था|
और पढ़े
- यूपी पुलिस द्वारा गूगल मैप्स पर किया गया केस
- आईपीएल 2025 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उठाया बड़ा कदम
- व्यापारी से तीन लाख रुपये लूटे
- आग लगने से सात दुकाने जली, हुआ भारी नुक्सान
- प्यार में युवती के घर में किया हंगामा
- नाबालिग को भगाने के मामले में आरोपी को तीन साल की जेल
- शराब के लिए पैसे न देने पर पति ने की पत्नी की हत्या
- दूसरे राज्यों में आलू भेजने पर लगी रोक
- कर्ज ना देने के कारण दबंग ने मजदूर की पत्नी को उठा लिया
- मामा पर अपनी तीन साल की भांजी की हत्या का आरोप