Rekha News

IPS Officer death: पहली तैनाती में ज्वाइन करने जा रहे IPS अधिकारी की हुई मौत

IPS Officer death: IPS हर्षवर्धन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई| वह बिहार के सहरसा के रहने वाले थे| हर्षवर्धन कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली तैनाती को लेकर ज्वाइन करने जा रहे थे| इस सफर के दौरान ही यह हादसा घटित हो गया| यह घटना 1 दिसंबर 2024 को घटित हुई|

IPS Officer death

टायर फटने से घटी घटना

जानकारी के अनुसार जब वाहन चल रही थी तब अचानक से टायर फट जाने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से जा टकराई, जिसके कारण यह हादसा हो गया| पुलिस द्वारा यह जानकारी दी गई है, कि हर्षवर्धन कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के IPS अधिकारी थे| वह मात्र 26 साल के थे| घटना के बाद हर्षवर्धन के सिर में गंभीर चोट आयी थी, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया| इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version