Fire in city: कोडरमा बाजार में एक साथ अचानक से सात दुकान में आग लग गई| यह घटना शुक्रवार रात के करीब घटी| आग लगने पर स्थानीय लोगो द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया| मौके पर दमकल की टीम भी पहुंची और आग पर काबू पाया गया| जानकारी के अनुसार जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दूकान पर रखे सारा सामान जल चूका था|
दुकानो में रखी सारी समाने जल गई
इस घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल और मरने की जानकारी नहीं मिली हैं| सिर्फ दुकानों में रखी सामानो का नुकसान हुआ हैं| जानकारी के अनुसार किसी एक दुकान में आग लगी थी| दुकानों के बिलकुल सटे होने के कारण आग की लपटे नजदीकी दुकानों में भी जाने लगी| जिसके कारण यह घटना घट गया|
और पढ़े
- प्यार में युवती के घर में किया हंगामा
- नाबालिग को भगाने के मामले में आरोपी को तीन साल की जेल
- शराब के लिए पैसे न देने पर पति ने की पत्नी की हत्या
- दूसरे राज्यों में आलू भेजने पर लगी रोक
- कर्ज ना देने के कारण दबंग ने मजदूर की पत्नी को उठा लिया
- मामा पर अपनी तीन साल की भांजी की हत्या का आरोप
- पति ने दहेज़ के कारण किया पत्नी की हत्या
- सास और साली को घायल कर दामाद हुआ फरार
- ट्रक से कुचलकर महिला की मौत