Case registered: एक युवक द्वारा युवती को एकतरफा प्यार में परशान करने और हंगामा करने का मामला सामने आया हैं| युवती ने थाने में गौरव प्रियदर्शी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई| जानकारी के अनुसार युवती का पहचान गौरव से पढाई के दौरान हुआ था| उसके बाद से युवक का युवती से कभी कभी बात हो जाता था|
युवती का वर्ष 2019 में बैंक में नौकरी हुई, तो युवक ने उस बैंक में अपना खता खुलवा लिया और किसी न किसी कारणवश वह बैंक में आकर उस युवती से मिलने की कोशिश करता रहता था|
ससुराल में जाकर दी शादी ना करने की धमकी
युवक को जैसे ही यह जानकारी मिली कि उसकी प्रेमिका की शादी दो दिसंबर को होने वाली हैं, तो उसने बिच सड़क पर किसी दूसरे युवक से शादी होने पर बुरे अंजाम की धमकी दी हैं| युवक ने उसके होनेवाले ससुराल में जाकर भी शादी ना करनी की धमकी दी हैं|
और पढ़े
- संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा, कई पुलिसकर्मी हुए घायल
- नाबालिग को भगाने के मामले में आरोपी को तीन साल की जेल
- शराब के लिए पैसे न देने पर पति ने की पत्नी की हत्या
- दूसरे राज्यों में आलू भेजने पर लगी रोक
- कर्ज ना देने के कारण दबंग ने मजदूर की पत्नी को उठा लिया
- मामा पर अपनी तीन साल की भांजी की हत्या का आरोप
- पति ने दहेज़ के कारण किया पत्नी की हत्या
- सास और साली को घायल कर दामाद हुआ फरार
- ट्रक से कुचलकर महिला की मौत
- हजारीबाग में हुआ बस एक्सीडेंट 13 से ज्यादा लोग घायल