Death due to heart attack: मोबाइल में रील्स देखने में व्यस्त डॉक्टर ने महिला का इलाज नहीं किया जिसके कारण उसकी मौत हो गई| डॉक्टर ने मरीज के बेटे को थप्पड़ भी मारा| घटना मैनपुरी के मैनपुरी जिला अस्पताल का हैं, जहाँ ड्यूटी कर रहे एक डॉक्टर के लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई|
रील्स देखने में व्यस्त था डॉक्टर
जानकारी के अनुसार प्रवेश कुमारी को हार्ट अटैक के कारण 28 जनवरी को दोपहर लगभग 12:15 में मैनपुरी जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था| जानकरी के अनुसार डॉक्टर आदर्श सांगर ने अपना कार्य नर्स और कंपाउंडर को छोड़ दिया|
परिवारजनों ने लगातार डॉक्टर से अनुरोध किया की वह मरीज को देख ले| लेकिन डॉक्टर आदर्श सांगर मोबाइल चलने में व्यस्त थे और अपनी जगह से तस से मस नहीं हुए| बेटे द्वारा आवाज उठाय जाने के कारण डॉक्टर ने मरीज के बेटे को थप्पड़ भी जड़ दिया|
इलाज न मिलने से हुई मौत
डॉक्टर द्वारा इलाज न करने के कारण मरीज की मौत हो गई| जानकरी के अनुसार मरीज को 15 मिनट्स तक इलाज नहीं मिला| गुरु शरण सिंह (मृतका के बेटे) ने यह जानकरी दी हैं, कि जब इमरजेंसी वार्ड में मरीज को लाया गया तो डॉक्टर ने अपनी जिम्मेदारी वहा उपस्थित नर्स और कंपाउंडर को दे दी थी|
सही समय में इलाज न मिलने के कारण मरीज के मुँह से खून निकलने लगा| इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चूका हैं| मामले की जाँच की जा रही हैं|
अन्य खबरे
- AI Camera के साथ लॉन्च हुआ Realme NARZO N65 5G Smart phone मात्र ₹10,499 में
- Fast Charging, धांसू कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ मार्केट में आयी Tecno pova neo 5G फ़ोन
- डिस्क ब्रेक, फास्ट चार्जिंग और लंबी रेंज के साथ e cycle क्षेत्र में तहलका मचने आ रही यह Cycle
- हाथी ने महिला की कमर तोड़ दी एवं लोगो को पंहुचा रहे नुकसान
- शानदार लुक्स के साथ लॉन्च हुआ Zelio Eeva ZX इलेक्ट्रिक स्कूटर
- चलती ट्रैन से कूदने पर दूसरे ट्रैन के संपर्क में आने से कई लोगो की हुई मौत
- खेल के दौरान खौलते तेल में गिरने से दो साल के बच्चे की हुई दर्दनाक मौत
- CISF Constable Driver के पद निकली भर्ती 2025
- महिलाओ की सुरक्षा में बड़ा कदम Smart sandal देगा 1 मिलियन वाल्ट का झटका
- कम दाम पर 5000mAh बैटरी और 108 मेगा पिक्सेल धासु कैमरा के साथ लॉन्च हुई Realme C53 5G स्मार्टफोन
- जाने खजूर खाने के फायदे और नुकसान तथा इसके सेवन का सही तरीका 2025
- आगरा में सेवानिवृत्त फौजी ने कुत्ते को मारी गोली
- मात्र ₹2580 की मंथली EMI पर घर लाये दमदार डिज़ाइन वाली Hero Xoom 110 स्कूटर
- 350MP कैमरा के साथ मार्केट में तहलका मचाने आया Infinix Note 50X 5G