Died in a road accident: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसके कारण दूल्हा- दुल्हन समेत सात लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए|
जानकारी के अनुसार एक तेज रफ़्तार कार ने टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दी| टेम्पो पर कुल 7 लोग सवार थे| ये परिवार निकाह करवा कर लौट रहे थे, तब यह हादसा हो गया|
कहाँ हुआ यह हादसा
यह हादसा बिजनौर के NH-74 पर हुआ| निकाह करने के बाद परिवार के लोग टेम्पो से अपने घर जा रहे थे| इसी बिच ओवरटेक करने के चक्कर में कार ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिस कारण से यह घटना हो गया| टक्कर के कारण दोनों गाड़िया सड़क के किनारे खाई में गिर गई| घायल लोगो को अस्पताल ले जाया गया हैं, जहा उनका इलाज चल रहा हैं|
और पढ़े
- शराब पिने से दो लोगो की मौत
- मेडिकल कॉलेज में आग लगने से कई शिशुओं की मौत
- नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने 6 युवको को कुचला
- मोमोस का ठेला लगाने वाले युवक पर हुए feviquick अटैक
- दिल्ली में इस तारीख तक स्कूल रहेंगे बंद
- युवक की उसके परिवार के सामने ही गोली मारकर हत्या
- गाडी पलटने से गौ तस्कर की मौत तथा अन्य हुए घायल
- कुल्हाड़ी से मारकर ससुर की हत्या
- नदी में अपनी ही बच्ची को फेंका