Husband killed his wife: नई दिल्ली के कल्याणपुरी में पति ने अपनी पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्युकी उसे शराब के लिए 500 रुपये नहीं दिए गए| जानकारी के अनुसार मंगलवार को आरोपी शराब के नशे में घए थे और र आअपनी पत्नी से रूपए मांगने लगे| रुपये देने से मना करने पर संजय ने माँ बेटे पर चाकू से हमला कर दिया|
पत्नी ने तोडा दम तथा बेटा बच गया
जब संजय ने अपनी पत्नी और बेटे पर चाकू से हमला किया, तो दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया| बेटे को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, तथा महिला की तबियत ज्यादा बिगड़ने के कारण उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन वह ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह पाई और उसने दम तोड़ दिया|
आरोपी ने खुदखुशी का किया प्रयास
आरोपी संजय ने पुलिस से बचने के लिए अलीगढ स्थित गांव चला गया| वहा उसने पेड़ से लटक कर खुदखुशी करने की कोशिश भी की थी, लेकिन गांव वालो के द्वारा उसे बचा लिया गया| इस कारण से आरोपी का इलाज एक अस्पताल में चल रहा है| अस्पताल से छुट्टी के बाद ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायगा|
और पढ़े
- दूसरे राज्यों में आलू भेजने पर लगी रोक
- कर्ज ना देने के कारण दबंग ने मजदूर की पत्नी को उठा लिया
- मामा पर अपनी तीन साल की भांजी की हत्या का आरोप
- पति ने दहेज़ के कारण किया पत्नी की हत्या
- सास और साली को घायल कर दामाद हुआ फरार
- ट्रक से कुचलकर महिला की मौत
- हजारीबाग में हुआ बस एक्सीडेंट 13 से ज्यादा लोग घायल
- वृद्ध का झूलता शव बरामद
- पांच पुलिसकर्मी हुए निलंबित, यह थी असली वजह
- ट्रेन में निकला सांप, यात्रियों में मचा हड़कंप